Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / स्कूल ना जाने के डर से किशोर ने रची कहानी, क्षेत्र में हो गई चोरी की चर्चा, पुलिस जांच में जुटी

स्कूल ना जाने के डर से किशोर ने रची कहानी, क्षेत्र में हो गई चोरी की चर्चा, पुलिस जांच में जुटी

घाटमपुर: कोतवाली क्षेत्र के रहमपुर गांव में एक किशोर ने स्कूल न जाने के डर से अपने चोरी होने व ज्यों त्यों बचकर वापस घर लौटने की कहानी घरवालों को सुनाई, क्षेत्र में किशोर के चोरी होने की सूचना तेजी से फैल गई। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है।

घाटमपुर क्षेत्र के रहमपुर गांव निवासी सदन लाल कुशवाहा की बेटी रीता की शादी बीते कई वर्ष पहले बिल्हौर के दिशांति गांव निवासी सरमन के साथ हुई थी, रीता बीते तीन माह से अपने मायके में रह रही है। रीता का एक दस वर्षीय लड़का लकी है। सोमवार सुबह रीता रहमपुर रेलवे क्रासिंग के पास खेत में लगे खीरा तोड़ने गई थी। घर पर मौजूद किशोर लकी था, जिसे सुबह नाना सदनलाल ने स्कूल जाने को कहा तो किशोर ने नाना से रहमपुर रेलवे क्रासिंग के पास अपनी चप्पल पड़ी होने की बात कहकर उसे लेने के लिए घर से निकला था।

किशोर ने घरवालों को सुनाई थी, मनगढ़ंत कहानी
कुछ घंटों बाद वापस घर लौटे किशोर ने अपने नाना सदनलाल को बताया कि उसे रहमपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक बाबा मिले थे, जिन्होंने उससे गांव जाने का रास्ता पूछा। किशोर ने बताया कि वह जैसे ही रास्ता बताने लगा तभी बाबा ने उसे एक रुमाल सुघा दी, जिससे वह बेहोश हो गया। किशोर ने बताया कि जब उसकी आंख खुली तो वह एक ईंट भट्ठे पर पड़ा हुआ था उसके हाथ और पैर बंधे थे, ज्यों त्यो किशोर ने अपने हाथ पैर छुड़ाकर वहां से निकला और रोड से निकल रहे एक बाइक सवार को घटना की जानकारी दी। युवक ने उसे गांव के किनारे तक पहुंचाया, जिससे वह घर वापस आ सका

स्कूल न जाने के डर से किशोर ने रची थी कहानी
क्षेत्र में किशोर के चोरी होने व मिलने की जानकारी तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्रा ने किशोर लकी से पूछताछ की तो किशोर ने स्कूल न जाने के डर से घरवालों को कहानी सुनाने की बात बताई, फिर भी पुलिस एतियतन क्षेत्र के रामसारी रोड पर स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई तो सब साफ हो गया। मामले में पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्रा ने बताया कि किशोर ने स्कूल का काम नहीं किया था, जिसके चलते वह स्कूल में पीटा जाता तो स्कूल न जाने के लिए उसने घरवालों को यह कहानी सुनाई थी।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...