Breaking News

सोनभद्र : सरेराह चाकू से हमले के मामले में 35 युवाओं पर मुकदमा दर्ज, 15 गिरफ्तार

सोनभद्र, (हि.स.)। ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो दिन पूर्व एक युवक को सरेराह दौड़ाकर चाकू मारने के मामले में मुख्य अभियुक्त सहित कुल 15 मनबढ़ों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में कुल 35 युवाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधिक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया की दो दिन पहले रात्रि करीब 08 बजे थाना ओबरा क्षेत्र निवासी सनी कोल को सरेराह भीड़-भाड़ वाले इलाके में चार मोटरसाइकिल पर बैठकर आये युवकों द्वारा चाकू मार दिया गया था। पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 324 का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू किया गया। घायल युवक सनी कोल के चोटों का अवलोकन करने व मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिक्षक ने बताया की ओबरा थाना क्षेत्र में काफी दिनों से 25वर्ष से कम उम्र के लड़कों का दो गैंग सक्रिय था। यह टिकटॉक बनाने या एक दूसरे के क्षेत्र में जाने पर विवाद करते थे और बहुत ही मनबढ़ थे। पुलिस द्वारा जांच करने पर कुल 35 लड़कों का नाम आया है। इन सभी के खिलाफ धारा 307 व 7सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद नाबालिग बच्चों को छोड़कर सभी के खिलाफ गए गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। ओबरा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपीगण की और पहचान के आधार पर शनिवार को कुल 15अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने विनय कुमार सिंह, कुरैशी, सुशील डोम, अभी उर्फ राजीव राव, अर्जुन राव, रोशन हरिजन, अरमान अहमद, राहुल यादव, दीपक हरिजन, साहिल, आकाश भारती, सुजित उर्फ राहुल, धीरज गुप्ता, रोशन और रितिक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 चाकू भी बरामद हुए। अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh