Breaking News
Home / अपराध / सोनभद्र में बड़ा हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत, दो झुलसे

सोनभद्र में बड़ा हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत, दो झुलसे

सोनभद्र,  (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार को जैसे ही दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला , सिंदुरिया पूल के पास खेत में स्थित एक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए । दूसरी घटना सिंदुरिया गांव के बखडौर टोला में हुई जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक लड़के की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंदुरिया पुल के समीप बिंदू पाण्डेय के खेत में सब्जी की खेती की गई है, वहीं पर घास-फूंस की मड़ई में पांच लोग बैठे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मड़ई में बैठे सिंदुरिया निवासी 60वर्षीय अलगू व प्रीतनगर निवासी 60वर्षीय कृष्ण गोपाल सिंह व 25वर्षीया गोलू की मौके पर ही मौत हो गई और बगल में बैठे राजू तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी उम्र 48 वर्ष एवं आत्मा तिवारी उम्र 40 वर्ष पुत्र मूराहू तिवारी निवासीगण महलपुर आंशिक रूप से झुलस गए।

वहीं दूसरी ओर सिंदुरिया गांव के टोला बखडौर निवासी भूलेस अगरिया का 14 वर्षीय पुत्र उमेश अगरिया अपने घर के सामने बैठा था और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई । जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोंड़, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा नेता संजीव तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना के बाबत जानकारी ली।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...