हरारे में सोमवार को टीम इंडिया का जबर्दस्त सेलिब्रेशन देखने को मिला। टीम के खिलाड़ियों ने ‘काला चश्मा’ गाने पर जमकर डांस किया। जीत के इस जश्न में शिखर धवन, ईशान किशन, आवेश खान जैसे स्टार डांस स्टेप करते नजर आए। 30 सेकंड के इस वीडियो में ईशान ने अपने स्टेप से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह वीडियो कई IPL फ्रेंचाइजी ने शेयर किया। फ्रेंचाइजी के बाद सोशल फैंस भी इसे शेयर करने लगे।
View this post on Instagram
वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। उसने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था, फिर दूसरे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था और तीसरे मैच में 13 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की है।
13 रनों से जीता तीसरा वनडे
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से जीत लिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन ही बना पाई। भारत के लिए शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। मेजबान टीम के लिए सिकंदर रजा ने शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी पोस्ट किया था वीडियो
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौर में जीत के बाद भी जश्न का वीडियो पोस्ट किया था। उसने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।
अब एशिया कप में दमखम दिखाएगी ब्लू आर्मी
भारतीय टीम अब 27 अगस्त से UAE में शुरू हो रहे एशिया कप में दमखम दिखाएगी। उसका पहला ही मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा। पिछली बार चिर प्रतिद्वंद्वी टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे। तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।