Breaking News

सुसाइड नोट लिखकर कासंगज में तैनात सिपाही ने सुभाषनगर में फंदा लगाकर की आत्महत्या

बरेली। कासंगज में तैनात हेड कांस्टेबल ने नेकपुर स्थित अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसका पत्नी से दस साल से विवाद चल रहा था। मौके से सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें हेड कांस्टेबल ने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

सुभाषनगर के नेकपुर निवासी संजीव कुमार (35) पुत्र धर्मदास पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल पद पर कासगंज में तैनात थे। वह 2005 बैच के थे। उनकी शादी 2008 में बारादरी के दुर्गानगर निवासी मंजू से हुई थी। उनका पत्नी से दस साल से मुकदमा चल रहा था। उनका एक बच्चा है जो पत्नी के पास है। वह अवकाश पर घर आए हुए थे। कोर्ट से उनका एक सम्मन आया था जो मंगलवार को एसआई लेकर उनके घर पहुंचे थे। आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो खिलड़ी से झाककर देखा। शव फंद पर लटका देख सूचना देर पुलिस टीम को बुलाया गया। दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था कि वह खुद अपनी मौत के जिम्मेदार है। पुलिस ने एक लॉक लगा मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सुसाइड की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार

-भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार लखनऊ । योगी सरकार ने प्रदेश में डिजिटल …