
सुलतानपुर । अंबाला से चंपारन बिहार के लिए यात्रा कर रहे यात्री की लखनऊ से पहले हालत खराब होने की जानकारी जीआरपी व आरपीएफ को दूसरे यात्री ने फोन पर दिया।लेकिन लखनऊ में ट्रेन समय से ज्यादा खड़ी रही जिम्मेदारों ने फोटो ले खानापूर्ति जरूर की और उसी बीच यात्री की मौत हो गई । जिम्मेदार शव को ट्रेन से उतारना उचित नहीं समझा।फिलहाल सुल्तानपुर राजकीय रेलवे पुलिस के जवान शमीम अली ने सक्रियता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ बोगी में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उनके परिजनों से बात की।
यात्री की पहचान आधारकार्ड व एक अन्य यात्री के अनुसार राकेश शर्मा 35 पुत्र भारत शर्मा ओपी अंचल हर सीडी, चंपारन बिहार के रूप में हुई।शव को देखने से स्पष्ट है कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। ऐसे में पुलिस मौत का कारण बीमारी से होना मान रही है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्यवाही होगी।