ऽ एसओजी व कादीपुर टीम को मिली सफलता
सुलतानपुर। एक हफ्ते पूर्व कादीपुर कस्बे में शिक्षक कालोनी के पास हुए गौरव सिंह हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को मय असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। जिनमें एक नाबालिग है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई गई।
बताते चलें कि बीते 10 जुलाई को कादीपुर थाना क्षेत्र के शिक्षक कालोनी निराला नगर के रहने वाले गौरव सिंह उर्फ आर्यन सिंह को कुछ लोगो द्वारा गोली मार दी गयी थी। जिससे गौरव सिंह घायल हो गये थे जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कादीपुर में मु0अ0सं0- 311/2022 धारा- 302/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण क कर घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में थाना कादीपुर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 311/2022 धारा 302/34 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्तो को अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए साई बाबा मन्दिर मोड के पास से आदित्य सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी गुण्डा कुँवर थाना छावनी जनपद बस्ती, अभिनव सिंह पुत्र अनुपम कुमार सिंह निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर, सौरभ पाठक पुत्र राकेश पाठक निवासी पूरे कालू पाठक का पुरवा भडरा परशुरामपुर थाना कुडवार, एवं यंशवत सिहं पुत्र हरि सिंह निवासी कटसारी थाना कादीपुर को गिरफ्तार किया गया। आदित्य के पास से घटना में प्रयोग की गई एक पिस्टल 32 बोर 02 जिन्दा कारतूस तो अभिनव के पास से एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।