
पांच हजार से अधिक अपात्रों को दिया गया था लाभ
92 लाख रुपये की होगी तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी से वसूली
सीतापुर। समाज कल्याण में हुए पेंशन घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है। इस बार पूर्व में हुए घोटाले की वसूली को लेकर शासन ने आदेश जारी किए हैं।
बताते चलें सीतापुर के समाज कल्याण में वर्ष 2008-09 में वृद्धावस्था पेंशन में घोटाला हुआ था जिसमें पांच हजार से अधिक लोग अपात्र पाए गए थे। इस घोटाले का खुलासा उस वक्त की सरकार के एक मंत्री ने किया था जब वह जांच में सीतापुर आए थे तो पता चला था कि सीतापुर के समाज कल्याण में आपात्रों को वृद्धावस्था पेंशन बांटी गई है इसकी जब जांच की गई तो 18 वर्ष 20 वर्ष 25 वर्ष के युवाओं महिलाओं तथा युवतियों को इस वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया गया था ।
इस मामले में उस वक्त के तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी वाईके राय पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था वह मुकदमा जिसमें समाज कल्याण के कई कर्मचारी भी फंसे थे उसी मामले में हुई जांच के बाद में 92.49 लाख रुपए की वसूली के निर्देश दिए गए है। यह वसूली तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी वाईके राय से की जाएगी। सीदीओ अक्षत वर्मा ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हो गए हैं जिसे समाज कल्याण को भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।