भारी संख्या में 09 निर्मित-अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपदीय पुलिस को अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण एन0पी0सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कुल 03 अभियुक्तों सुमेरी पुत्र नत्था पासी निवासी ग्राम राजापुर मजरा सुहेला थामा सदरपुर जनपद सीतापुर, सन्त कुमार पासी पुत्र रामसेवक निवासी पासीनपुरवा मजरा अगेथुआ थाना सदरपुर जनपद सीतापुर तथा बाबूराम लोनिया पुत्र मैकू लोनिया निवासी ग्राम शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए 02 अदद बन्दूक 12 बोर, 05 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद अर्ध निर्मित बैरल बन्दूक 12 बोर, 02 अदद नाल लोहा 12 बोर, 05 अदद जिन्दा करातूस 12 बोर, 06 अदद खोखा कारतूस 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुराने शातिर अपराधी है तीनों अभियुक्त
अभियुक्त बाबूराम उपरोक्त पूर्व में अवैध शस्त्रध्चोरीध्नकबजनी आदि जैसे विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहा है, जिसके संबंध में पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचनाध्साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहों के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा । जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।