Breaking News
Home / अपराध / सीतापुर : लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या, फरार हत्यारे की तलाश शुरू

सीतापुर : लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या, फरार हत्यारे की तलाश शुरू

-कई माह पूर्व भी हो चुकी है दोनों के बीच लड़ाई
पिसावां-सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत घास लेने गये अधेड़ को एक व्यक्ति ने लाठियों से पीटकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान मृतक का भतीजा भी साथ में था। हत्यारे ने उसे भी लाठियांें से पीटा लेकिन उसने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचा ली। घटना को अंजाम दे हत्यारा मौके से फरार हो गया। जानकारी पाते ही थाना पिसावां एसओ दल बल सहित मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शव विक्ष्छेदन गृह भेज दिया है। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर फरार हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के हसनापुर निवासी परवन लाल पुत्र स्व लक्ष्मन मौर्या सोमवार सुबह नौ बजे घास काटने के लिए बक्सापुर मार्ग पर गया था। उसी दौरान गांव का ही निवासी रामसागर पुत्र दीनदयाल लाठी से परवन पर लाटी से ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। इस दौरान उसके साथस मौजूद उसका भतीजा मंजेश भी साथ में था। उसने जब चाचा को बचाने की कोशिश की तो रामसागर ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह वह चंगुल से निकल भागा। उधर शोर की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जा पहुंचे लेकिन तब तक घटना को अंजाम को अंजाम दे रामसागर फरार हो चुका था वहीं जब लोगों ने परवन को देखा तब तक वह दम तोड़ चुका था। बताया जाता है कि परवन झाड़ फूंक का भी काम करता था। कई माह पूर्व रामसागर की पत्नी झाड़ फूंक कराने के लिए परवन के पास गई थी जिसको लेकर गांव वालों ने उसका मजाक उड़ाया था। इसी बात को लेकर रामसागर तथा परवन के बीच झगड़ा भी हुआ था।

मगर उस वक्त ग्रामीणों ने फैसला करा दिया था मग रवह आग रामसागर के सीने में धधकती रही और उसका बदला आज ले लिया। उधर जानकारी पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया घटना का कारण पता नही चला मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...