जानकारी होते ही हटा दी गई दवाइयां
लहरपुर-सीतापुर। जहां एक तरफ गरीबों को सरकारी अस्पतालों में दवाइयां मुहैया नहीं हो पा रही है और एक एक गोली पाने के लिए उन्हें चिकित्सकों के सामने गिडगिडाना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के चलते लाखों की दवाइयां बरबाद हो रहीं हैं जिन्हें कूडे में फेंका जा रहा है। ऐसा ही एक मामला लहरपुर इलाके में सामने आया है। लहरपुर भदफर रोड पर सड़क के किनारे गड्ढे में लाखों की दवाइयां बरामद हुई है। पूरे मामले को जब सीएचसी अधीक्षक डा आनंद मित्रा से जानकारी की गई। उसके कुछ देर बाद ही मौके एक एक गोली बीन कर गायब कर दी गई। हालांकि बातचीत में डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि स्थानीय आशा को मौके पर भेजा था। कोई भी दवा सरकारी नही थी। बाकी जांच की जा रही है।