Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जानिए आज जिले में क्या-क्या हुआ…

सीतापुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जानिए आज जिले में क्या-क्या हुआ…

-जनता के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे-उत्कर्ष

सीतापुर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षगण एवं जिले के कांग्रेसजनों ने शिरकत की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि जिस तरीके से हिटलर शाही करके भाजपा सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम कर रही है वह अलोकतांत्रिक है। हम कांग्रेसजन हमेशा जनता के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने आए हुए सभी कांग्रेस जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज महंगाई चरम पर है।

अनर्गल टैक्स लगाकर जनता से धन उगाही की जा रही है। लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की विचारधारा के लोग कर रहे हैं एवं जनता के बीच झूठा राष्ट्रवाद दिखाकर भोली-भाली जनता को ठगने का काम केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। उसके पश्चात महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस को प्रदर्शन करना था। कांग्रेसजनों को जिला कांग्रेस कमेटी पर पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग कर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु कांग्रेसजन पुलिस को दांव देते हुए कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर जा पहुंचे तथा हंगामी प्रदर्शन कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए खाद्य पदार्थों की वस्तुओं पर अनर्गल लगाए गए जीएसटी को वापस लेने, महंगाई को कम करने, डीजल पेट्रोल, रसोई गैस के दाम कम करने एवं सरकार की अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग की एवं सरकार विरोधी नारे लगाए।

धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बीच एसडीएम सदर पहुंचे तथा ज्ञापन लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य सतीश अग्निहोत्री, आमोद मिश्र, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह, विनीत दीक्षित, चोक्ष विभु, शिशिर बाजपेई, धीरेश कश्यप, शैलेन्द्र सिंह, संजय सनी, कमला रावत, सुभाष राजवंशी, अनुपमा द्विवेदी, सुधीर पांडे, रामाश्रय अवस्थी, श्रेष्ठ तिवारी, कन्हैया मेहरोत्रा, पुनीत शुक्ला, गंगासागर मिश्र, अजय कुमार शुक्ला, रामसहारे पाल, मीना मिश्रा, शकील खान, विनय यादव, दिलेर सिंह, नीलम बहेलिया, आशीष शुक्ला, हारून गुफरान खान, मुन्ने राजा, जावेद अख्तर, संजय सिंह, अमरकांत मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, लवकुश मिश्रा, शुभम अवस्थी, कान्हा बाजपेई, रामजी बाजपेई, रमेश चंद्र मौर्य, कयूम अंसारी, तारिक फारुकी, सचिन राजवंशी, अक्षय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...