Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : बीएस इन्स्टीटयूट से गायब हुए 30 मोबाइल, स्कूल का चपरासी गिरफ्तार

सीतापुर : बीएस इन्स्टीटयूट से गायब हुए 30 मोबाइल, स्कूल का चपरासी गिरफ्तार

बीएस इन्स्टीटयूट से गायब हुए 30 मोबाइल, बरामद

स्कूल का चपरासी गिरफ्तार, घर से बरामद हुए मोबाइल

सीतापुर। जिले में सरकार द्वारा वितरित कराए जाने वाले मोबाइल एक इन्स्टीटयूट से गायब हो गए। जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारी स्कूल पहुंचे। जांच की तो पता चला कि मोबाइल गायब करने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल का ही चपरासी है। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर तत्काल पुलिए चपरासी के घर गई और गायब हुए मोबाइल बरामद कर लिए। मामले की रिपोर्ट भी थाना में दर्ज करा दी गई है। मामला शहर से सटे खैराबाद इलाके का है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में बीएस इन्स्टीटयूट बना हुआ है। जहां के छात्रों को मोबाइल वितरण किए जाने के लिए सरकार द्वारा मोबाइल भेजे गए थे। आज जब वितरण शुरू हुआ तो पता चला कि 30 मोबाइल कम है। इस पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना एसडीएम अनिल कुमार को दी गई। जो मौके पर पहुंचे और पूरी छानबीन की तो पता चला कि मोबाइल स्कूल का चपरासी संजीव कुमार ले गया है। एसडीएम के निर्देश पर थाना खैराबाद पुलिस चपरासी के घर जहंगीराबाद गई और उसके घर पर रखे 30 मोबाइल बरामद कर लिए। एसडीएम ने बताया कि मामले की रिपोर्ट भी थाना में दर्ज करा दी गई है।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...