
गोली मार कर की गई निर्मम हत्या
खेत बचाने के लिए घर से निकला था युवक
परिजनों ने दी आरोपियों के खिलाफ तहरीर
महमूदाबाद, सीतापुर
प्रेम प्रसंग में सदरपुर थानाक्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने गांव के ही रहने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है.
सदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम लोनियनपुरवा निवासी सुवेश कुमार (22) पुत्र बाबूराम गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे घर से पूरब-दक्षिण स्थित खेत में लगी धान की बेड़ बचाने गया था। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों से खोजबीन शुरू की। खेत पर जाकर देखने पर लोनियनपुरवा-सिहरुखेड़ा मार्ग के किनारे स्थित खेत की बगल में मृत अवस्था में पड़ा मिला। सुवेश के दाहिनी कनपटी पर गोली लगी थी।
सुवेश की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। पिता बाबूराम ने घटना की जानकारी 112 डायल कर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के पिता बाबूराम ने गांव के ही सुकई पुत्र ठाकुर प्रसाद, जितेंद्र पुत्र सुकई के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सीओ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि नामजद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है आरोपी सुकई की विवाहिता पुत्री के साथ मृतक का प्रेम प्रसंग था जो काफी दिनों से चल रहा था। इस मामले को लेकर एक दिन पूर्व दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी।