भतीजे की पिटाई के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गए थे चाचा
रिपोर्ट दर्ज होने के आश्वासन पर माने परिजन
कई थानों की पहुंची पुलिस
कमलापुर-सीतापुर। मंगलवार की रात मे जैतनपुर के निवासी पुनीत यादव 24 मई की शाम लगभग 8 बजे घर के सामने अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था जिससे नाराज अशोक पुत्र मोहन लाल व पिंटू पुत्र मोहनलाल, रामचंद्र पुत्र झब्बू लाल, सुरेन्द्र पुत्र खेल्लू निवासी जैतनपुर ने पुनीत को लोहे की राड व सरिया से बुरी तरह से मारा पीटा था। जिससे पुनीत मौके वारदात पर ही बेहोश हो गया। जानकारी पुनीत के घर वालों को मिली तो पुनीत को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा ले जाया गया। चिकित्सकों ने पुनीत की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय सीतापुर भेज दिया गया।
जहां पर पुनीत का इलाज चल रहा है। उसी सन्दर्भ मे पुनीत के चाचा रमेश यादव मंगलवार को कमलापुर थाने प्रार्थना पत्र लेकर पंहुचे थे। कमलापुर थाना प्रभारी ने रमेश को बैठा लिया फिर कुछ वार्तालाप की। इसी दौरान अचानक रमेश थाने मे ही बेहोश होकर गिर गए। जिसको देखकर कमलापुर थाना प्रभारी ने रमेश के साथ मे थाने गए कुछ लोगो से कहा कि इस बीमार व्यक्ति को यहाँ से ले जाओ। जिसको देखते हुए रमेश के साथियो ने रमेश को बेहोशी की हालत मे एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा ले गए। जहां पर चिकित्स्कों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने हाइवे जामइ कर काटा हंगामा
उसके बाद परिजनों ने मृतक रमेश को जैतनपुर घर ले गए बुधवार की सुबह परिजनों ने कमलापुर थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा पर रमेश को धमकाने व रिपोर्ट दर्ज न किये जाने का आरोप लगाते हुए शव को ट्रैक्टर ट्राली से कमलापुर हाई वे जाम करने के लिए सैकड़ो ग्रामीणो की मदद से आये परन्तु सूचना मिलने पर सीओ सिधौली यादवेंद्र व कोतवाल सिधौली कई थानो की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये। सीओ सिधौली ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया परन्तु परिजनों ने मौके पर कार्यवाही की मांग के साथ पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े रहे। मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने परिजनों को समझाया और आश्वाशन दिया कि आप लोग हमें लिखित मे प्रार्थना पत्र दो हम पूरी कार्यवाही करेंगे। परिजनों ने अपने प्रार्थना पत्र मे चार लोगो को नाम दिए है।
पुलिस चारो के खिलाफ धारा 307, 325, 506, आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक रमेश के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौके पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए परिजनों को प्रशाशन की तरफ से हर संभव मदद का भरोषा दिलाया तथा उक्त प्रकरण की जाँच सी ओ सिधौली को सौप दी है।