सीतापुर। 15 अगस्त तक प्रत्येक विकास खंडों में 15-15 अमृत सरोवरों का निर्माण किए जाने के निर्देश शासन ने दिए हैं। जिसके तहत जिले भर में 285 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। साथ ही दो-दो अमृत सरोवर क्षेत्र पंचायत में बनेंगे। जिस में लगने वाली धनराशि क्षेत्र पंचायत द्वारा वहन की जाएगी। जिले भर में कुल 320 अमृतसर ओवरों का निर्माण होगा। इसके पीछे का उद्देश्य जल संरक्षण तथा स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। बता दें कि पूर्व में शासन के निर्देश पर जो सर्वे हुआ था उसके तहत ने जिले भर में 81 अमृत सरोवर का निर्माण होना था जिसको बढ़ाकर अब 320 अमृत सरोवर का लक्ष्य दिया गया है।
बताते चलें कि जल संरक्षण तथा पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार ने पूर्व में अमृत सरोवर बनाए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत 81 अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए सर्वे किया गया था, लेकिन अब शासन ने हर ब्लाक में 15-15 अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया है। जिसके क्रम में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीडीओ ने सभी अधिकारियों को 15 अगस्त तक कार्य को पूर्ण किए जाने के आर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हर अमृत सरोवर में बैठने की व्यवस्था होगी, सभी के बाहर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। बाहर छाया के लिए वृक्षारोपण भी होगा ताकि सभी को छाया मिल सके और वहां पर बैठ कर हरियाली का आनंद ले सके।