Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : जिन प्रत्याशियों ने अपराधिक प्रकाशन नहीं कराया उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश

सीतापुर : जिन प्रत्याशियों ने अपराधिक प्रकाशन नहीं कराया उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश

विशेष व्यय प्रेक्षक ने दिए दिशा निर्देश

सीतापुर। विशेष व्यय प्रेक्षक बी0आर0 बाला कृष्णन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जोन हेतु आवश्यक निर्देश विशेष व्यय प्रेक्षक द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों का कुल व्यय उनके व्यय लेखे में पूर्ण शुद्धता के साथ आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये दर्ज किया जाये। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों के प्रकाशन के संबंध में निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा जिन प्रत्याशियों ने नियमानुसार प्रकाशन नही कराया है उन्हें नोटिस प्रेषित की जाये। उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि अवैध मदिरा के निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस अधिकारी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें तथा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

विशेष व्यय प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि शेष कार्यों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारी गहनातपूर्वक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। प्रवर्तन कार्य एवं वाहनों की चेकिंग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी टीमें गतिशील रहकर व्यापक रूप से चेकिंग अभियान चलायें तथा संदिग्धों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश भी विशेष व्यय प्रेक्षक ने दिये। इसके साथ ही वाहन की चेकिंग के दौरान अवैध रूप से परिवहन की जा रही नकदी पर आयकर विभाग के अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक के दौरान प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

डीएम ने मतदान हेतु मतदाताओं से की अपील
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य भाग लें। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को जनपद में मतदान है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि उस दिन स्वयं भी मतदान अवश्य करें एवं अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्रों से भी अनुरोध करें कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

बंद रहेंगे न्यायालय
सीतापुर। प्रशासनिक अधिकारी, जनपद न्यायालय सीतापुर ने बताया कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र 07 फरवरी के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, सीतापुर द्वारा पारित प्रशासनिक आदेश 10 फरवरी के आदेशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का चुनाव होने के कारण 23 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 23 फरवरी को जनपद न्यायालय, सीतापुर, बाह्य न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बिसवां, बाह्य न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) महमूदाबाद, ग्राम न्यायालय सिधौली, ग्राम न्यायालय लहरपुर बन्द रहेंगे।

प्रेक्षक (व्यय) ने महोली, हरगांव, लहरपुर का रात में औचक निरीक्षण
सीतापुर। प्रेक्षक (व्यय) रतन कुमार मातुर द्वारा रात में विधानसभा क्षेत्र लहरपुर में विभिन्न स्थानों पर नियुक्ति उड़न दस्ता व स्टेटिक टीम का औचक निरीक्षण कर टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही का परीक्षण किया। महोदय द्वारा पहले लहरपुर बिसवां रोड पर स्थिति चेकिंग बिन्दु अकबरपुर का निरीक्षण किया गया, वहां पर तैनात उड़नदस्ता की टीम तैनात पायी गयी तत्पश्चात रायपुर चेकिंग बिन्दु एवं मेंहदीपुर केन्द्र का निरीक्षण किया गया। रायपुर चेकिंग केन्द्र पर कई वाहनों की अपने समक्ष चेकिंग करायी गयी। सभी मजिस्ट्रेट को सतर्क रहने एवं सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये। रात 12 बजे से 2.30 तक किये गये औचक निरीक्षण से तैनात टीमों में काफी सक्रियता पायी गयी।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...