क्राशर- जल संरक्षण के साथ होगा पर्यावरण संतुलन
महोली-सीतापुर। पर्यावरण संतुलन व जल संरक्षण के लिए सरकार की अमृत सरोवर योजना अनूठी पहल है। इस योजना से एक तरफ जहां गांवों में पिकनिक स्पॉट जैसा माहौल बनेगा, वहीं कुदरती जलस्रोतों का नया विकल्प खुलेगा। यहीं नहीं सहेजे गए पानी से पशु पक्षी प्यास बुझा सकेंगे। इस योजना से गांव भी पिकनिक स्पॉट व मनमोहक हरियाली से जगमग होगा। अमृत सरोवर योजना की ग्रामीण जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत ब्रम्हावली में अमृत सरोवर सृजन का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए 22 महिला व 58 पुरुष मजदूर कार्य कर रहे हैं। योजना के लिए 1216936 रुपये की धनराशि का स्टीमेट स्वीकृत है। तालाब का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हनुमान प्रसाद अवस्थी के नाम पर रखा गया है। गांव के सलिल त्रिवेदी ने बताया सरकार की यह योजना काबिले तारीफ है। इससे वाटर लेविल का संतुलन बना रहेगा। जल भराव से पशु-पक्षी अपनी प्यास बुझा सकेंगे। प्रकृति का सौंदर्यीकरण होगा। जिससे गांव से दूरी बनाने वालों का आवागमन बढ़ेगा। ग्राम प्रधान मनीष बाजपेयी ने बताया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हनुमान प्रसाद अवस्थी के नाम पर अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। यह योजना ग्रामीणों के लिए सौभाग्य की बात है। इससे जल संरक्षण व पर्यावरण संतुलन का समन्वय स्थापित होगा।