सीतापुर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई।
काउंसलिंग के दौरान 06 जोड़े जिसमें पूनम देवी पत्नी कान्ता निवासी लक्ष्मनपुरवा थाना बिसवां सीतापुर, रागिनी शुक्ला पत्नी संदीप निवासी मुबारकपुर थाना तालगांव सीतापुर, रेशमा पत्नी संजय निवासी गोड़रिया थाना तालगांव सीतापुर, सोनम पत्नी सुशील निवासी ग्राम मोजकलां थाना बिसवां सीतापुर, रूचि पत्नी मुकेश निवासी ग्राम बजेहरा थाना मानपुर सीतापुर तथा लक्ष्मी पत्नी नरेरा निवासी लौली थाना संदना सीतापुर आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 06 लोगों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ0नि0 श्रीमती मधु यादव, काउंसलर श्रीमती रेखा द्विवेदी, श्रीमती मांडवी मिश्रा, महिला आरक्षी मंजीता, निशा व पूजा आदि मौजूद रहे।