Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है सामुदायिक शौचालय बरेठी

सीतापुर : अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है सामुदायिक शौचालय बरेठी

कमलापुर-सीतापुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास खंड कसमण्डा के ग्राम पंचायतो मे बनवाये गए सामुदायिक शौचालय के प्रयोग से ग्रामीण आज भी वंचित है। कई ग्राम पंचायतो मे बने सामुदायिक शौचालय केवल शो पीस बनकर रह गए है उनमे सदैव ताला लटकता दिखाई देता है। कई ग्राम पंचायतो के सामुदायिक शौचालय आज भी अपूर्ण है ऐसे मे शासन की मंशा पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है।

क्षेत्र की ग्राम पंचायतो मे सामुदायिक शौचालयों का निर्माण लाखो रुपयों से करवाया गया शासन के आदेशों नियमो को ताक पर रखते हुए खंड विकास कसमण्डा के कर्मचारी अपनी मनमानी करते देखे जा सकते है जिससे अभी तक ग्रामीणो को इन शौचालयों का लाभ नही मिल पा रहा है। इन शौचालयों की स्थिति ऐसी है कि कही पर विद्युत् कनेक्शन नही है तो कही पर पानी की टंकी अभी तक फर्श और पल्लो की कमी दिखाई पडती नजर आ रही है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरेठी के सामुदायिक शौचालय मे आज तक विद्युत् कनेक्शन, पानी की टंकी दरवाजो मे पल्ले नही होने के कारण इसका प्रयोग नही हो पा रहा है इसी तरह पंचायतो के सार्वजनिक शौचालय अपूर्ण होने के कारण ताला लटकता देखा जा सकता है।

जिससे ग्रामीणो को खेतो मे शौच जाना पड़ता है। शौचालय का निर्माण आज भी अधर मे लटका ससहुआ है जिससे सरकार की लाखो रुपयों से बनी सयोजना मे नुक्सान हो रहा है जिसका वास्तविक प्रयोग होता नही दिखाई दे रहा है।

जानकार सूत्रों की माने तो वास्तविकता यह है कि पिछले कार्यकाल के ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव ने मिलकर सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम पर सरकारी धन का आहरण तो कर लिया लेकिन इस शौचालय को पूर्ण कराना उचित नही समझा विकास खंड कसमण्डा के अधिकारियो ने इस शौचालय की तरफ ध्यान देना उचित नही समझा तभी तो आज यह शौचालय अपूर्ण अवस्था मे है जिसका ग्रामीणो के द्वारा प्रयोग नही किया जा रहा है।

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...