
महराजगंज। आज कल के समय में सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस होना चाहता है, फिर चाहे इस चर्चा की कीमत कुछ भी हो. हाल ही में कई सिपाहियों पर कड़ी कार्रवाई बावजूद पुलिसकर्मी अपनी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं. पर अब जो नया वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कोई सिपाही नहीं बल्कि एक सीओ साहब दिखाई दे रहे हैं. अब लोग इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर करते हुए इन पर भी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. क्योंकि अब तक जितने पुलिसकर्मियों पर वीडियो मामले में कार्रवाई हुई है सभी सिपाही ही हैं.
महाराजगंज: रील का चस्का पुलिस विभाग पर चढ़ चुका है. साहब महराजगंज के CO सुनील दत्त दुबे है. रील के शौक़ीन खिलाड़ी हैं CO साहब. pic.twitter.com/HnQxaaAnWy
— priya singh (@priyarajputlive) September 13, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, आज कल सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. कोई नाच रहा है, कोई एक्टिंग कर रहा है तो कोई एक्शन दिखा रहा है. ऐसे में अफसरों के बार बार नोटिस जारी करने के बावजूद पुलिसकर्मी धड़ल्ले से वीडियो बना रहे हैं. पर जो वीडियो महराजगंज का वायरल हो रहा है वो खुद एक अफसर साहब का है. जी हां, CO सुनील दत्त दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करते हैं.
कार्रवाई की उठ रही मांग
बता दें, कि CO सुनील दुबे महाराजगंज के निचलौल सर्किल में तैनात हैं. अब उनके वीडियो को शेयर करते हुए लोगों का कहना है कि, जिस तरह से सिपाहियों पर कार्रवाई की जा रही है, ठीक उसी तरह से सीओ साहब पर भी कार्रवाई की जाए.