Breaking News
Home / धर्म / सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए इन तरीको से करें पूजा, चमक जाएगी आपकी किस्मत !

सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए इन तरीको से करें पूजा, चमक जाएगी आपकी किस्मत !

नई दिल्ली. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास भगवान शिव का सबसे प्रिय माह होता है। श्रावण मास को सावन माह भी कहा जाता है। इस पूरे मास में भगवाइसके साथ ही इस साल 4 सावन सोमवार पड़ रहे हैं जो काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। जानिए चारों सावन सोमवार की तिथि और शुभ मुहूर्त।न शिव की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बता दें कि इस साल सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहे हैं जो 12 अगस्त को समाप्त रहे हैं। इसके साथ ही इस साल 4 सावन सोमवार पड़ रहे हैं जो काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। जानिए चारों सावन सोमवार की तिथि और शुभ मुहूर्त।

जानिए किस-किस तिथि को पड़ेंगे सावन सोमवार पहला सावन सोमवार- 18 जुलाई
पंचांग के अनुसार, सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है। सावन के पहले सोमवार के दिन रवि योग दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 19 जुलाई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही इस दिन शोभन योग 17 जुलाई शाम 5 बजकर 49 मिनट से 18 जुलाई को 3 बजकर 26 मिनट तक रहेगा और पहले सावन सोमवार के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे। ऐसे शुभ योग में भगवान शिव की पूजा करना फलदायी होगा।

सावन माह का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को होगा। इस दिन प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 26 जुलाई को 1 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा अमृत सिद्धि योग भी 25 जुलाई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 26 को सुबह 1 बजकर 06 मिनट तक रहेगा।

पंचांग के अनुसार, सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को पड़ रहा है। इस दिन चतुर्थी होने के कारण वरद चतुर्थी भी पड़ रही है। इसके साथ ही सावन के तीसरे सोमवार के दिन खास योग शिव योग भी बन रहा है जो 1 अगस्त को शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होकर 2 अगस्त को शाम 6 बजकर 37 मिनट तक रहेगा और 1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 42 मिनट से शाम 4 बजकर 6 मिनट तक रवि योग बन रहा है। इस शुभ योग में भगवान शिव की पूजा करने का विशेष लाभ मिलेगा।

सावन का चौथा और आखिरी सावन सोमवार 8 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी भी पड़ रही है। इसे पुत्रदा एकादशी कहा जाएगा। इसके साथ ही इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक रहेगा।

 

 

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...