देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से अलर्ट नहीं हुए तो संक्रमण का खतरा बिहार में भी बढ़ जाएगा। बिहार में 4 दिनों कोरोना की रफ्तार ऐसा संकेत दे रही है। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना का संक्रमण दो गुना रफ्तार से बढ़ा है। इस बीच बिहार में कोरोना का नया वैरिएंट BA.12 मिलने से भी खतरा बढ़ गया है। बिहार में जांच के साथ ही कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। दिल्ली से आने वालों की जांच का अलर्ट होते ही मामला बढ़ा है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 33 हो गई है।
जानिए कैसे बढ़ रहा कोरोना
डेट जांच नए संक्रमण एक्टिव मामले
24 अप्रैल 87423 2 16
25 अप्रैल 56424 2 17
26 अप्रैल 113469 7 21
27 अप्रैल 102268 17 33
बिहार में वायरस की रफ्तार का यही नेचर
वायरस के बढ़ने का बिहार में यही नेचर ही होता है। देश में मामले बढ़ते हैं, लेकिन शुरुआत में बिहार में राहत होती है। जब बिहार में बढ़ना शुरु होता है तो फिर राहत नहीं होती है। पहली दूसरी और तीसरी लहर में ऐसा ही हुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि देश में सबसे पहले मामला दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों में बढ़ता है। जब संक्रमित लोगों की कनेक्टिविटी बिहार से होती है तो बिहार में भी मामला बढ़ने लगता है। मौजूदा समय में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। कोरोना का संक्रमण अचानक से बढ़ना शुरु हो गया है। हालांकि रफ्तार अभी तेज नहीं है, लेकिन बिहार में वायरस के बढ़ने का जो नेचर रहा है उससे इस रफ्तार पर भी डरना और सावधानी रखना पूरी तरह से जरुरी हो गया है।
बिहार में संक्रमण का हाल
कुल संक्रमितों की संख्या 830547
संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 818257
कोराेना से मरने वालों की संख्या 12256
बिहार में एक्टिव मामले 33
जानिए नए वैरिएंट का खतरा
बिहार में कोरोना का नया वैरिएंट BA.12 मिला है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के माइक्रो वायरोलॉजी विभाग की जिनोम सिक्वेंसिंग में मिला यह नया वैरिएंट सबसे पहले यूएस में मिला था। इस कारण से इसका खतरा अधिक है। अब तक इसकी कोई स्टडी नहीं हो पाई है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में मिला BA.1 और BA.2 से यह 10 गुना अधिक खतरनाक है। ऐसे में संक्रमण को लेकर लोगों को काफी गंभीर होगा होगा। आईजीआईएमएस की माइक्रो वायरोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. नम्रता कुमारी भी बताती हैं कि यह नया वायरस तीसरी लहर वाले वैरिएंट से ज्यादा संक्रमण दर वाला है। हालांकि वह यह भी बताती हैं कि अभी इस पर देश में स्टडी चल रही है। बिहार में भी नया मामला आने के बाद अब नए वैरिएंट पर स्टडी की जा रही है।
एक्सपर्ट ने कहा बचाव ही उपाय
पटना के न्यू गार्डनर रोड हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ मनोज कुमार सिन्हा का कहना है कि संक्रमण से बचाव ही बड़ा उपाय है। कोविड के अनुरुप व्यवहार का पालन करना ही बचाव है। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ साफई पर ध्यान देना होगा। सुरक्षा और साफ सफाई पर विशेष रुप से गंभीर होना होगा। पटना के गुरु गोविंद सिंह भवन के वेक्सीनेशन इंचार्ज मनसून मोहंती का कहना है कि कोरोना की दहशत में वैक्सीनेशन बढ़ा है। कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को पूरी तरह से सावधान और अलर्ट रहना होगा।