Breaking News

साइना से सोनी बनी, कहा-बुर्का पहनने में मुझे होती थी घुटन

बरेली।  सोमवार रात 2 लड़कियों ने धर्म परिवर्तन कर लिया। दोनों ने अलग-अलग समय में बरेली के अगस्त मुनी आश्रम स्थित पंडित केके शंखधार के सामने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। दोनों का गंगाजल और गौमूत्र से शुद्धिकरण कराया गया है। 24 साल की साइना मुस्लिम से हिंदू बनी तो अपना नाम सोनी रख लिया।सोनी ने कहा, मुझे बुर्का पहनने में घुटन होती थी। हिंदू धर्म में खुलकर जीने की आजादी है। परिवार के लोग ऑनर किलिंग की धमकी दे रहे हैं। यदि कोई अनहोनी होती है तो मेरे परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।फेसबुक पर 2 साल पहले हुई दोस्ती। नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछौला किफायतुल्लाह साइना उर्फ सोनी ने बताया, मेरी दोस्ती 2 साल पहले नई बस्ती हाफिजगंज निवासी आकाश से हुई। वह प्राइवेट नौकरी करता है। साइना ने बताया, फेसबुक से दोनों में बातचीत शुरू हुई। उसके बाद मैसेज में दोनों एक दूसरे से बात करने लगे।

आकाश ने अपना मोबाइल नंबर दिया तो मैं चोरी छिपे बात करने लगी। फिर आकाश ने लगातार मुझसे मिलने के लिए कहा, लेकिन मैं परिवार के डर के कारण मिल नहीं सकी। दिसंबर 2022 में मैं अपनी फ्रेंड के घर जाने की बात कहकर नवाबगंज कस्बे में पहुंची, जहां आकाश पहले से ही इंतजार कर रहा था।
सोनी बोली- आकाश से खुद शादी के लिए कहा
कहा साइना उर्फ सोनी ने कहा, मैंने मिलने के बाद आकाश से खुद शादी करने के लिए कहा था। और कहा था कि मैं धर्म परिर्वतन करूंगी। लेकिन आकाश ने कहा कि तुम इतनी जल्दी कुछ मत करना, नहीं तुम्हारे परिवार को पता चल जाएगा।
सोनी ने कहा, आकाश ने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक नया मोबाइल गिफ्ट दिया था। इसमें आकाश ने नया सिम खरीदकर दिया, इसी नंबर से बात कर मोबाइल को छिपाकर कपड़ों में रख देती थी।

Check Also

खालिस्तानी आतंकी ने राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी, अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्या, । खालिस्तानी आतंकी की राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरी …