Breaking News
Home / अपराध / सहारनपुर : तीन बेटियों को जहरीला दूध पिलाकर मां ने भी खाया जहर, जानिए क्या थी वजह

सहारनपुर : तीन बेटियों को जहरीला दूध पिलाकर मां ने भी खाया जहर, जानिए क्या थी वजह

– दो बेटियों समेत मां की मौत, एक ही हालत नाजुक

सहारनपुर  (हि.स.)। जनपद के कस्बा गंगोह में एक विवाहिता ने गुरुवार को अपनी तीन बेटियों को दूध में जहर पिला दिया। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में मां और दो बेटियों की मौत हो गई। जबकि तीसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

कस्बा गंगोह के मोहल्ला टाकन निवासी संजू की शादी छह साल पहले फतेहपुर ढोला निवासी ममता के साथ हुई थी। शादी के बाद ममता ने तीन बेटियों के जन्म दिया लेकिन कोई लड़का नहीं हुआ। बताया जाता है कि इस बात को लेकर परिवार में विवाद होता रहता था। बुधवार की रात भी किसी बात को लेकर दम्पति के बीच विवाद हुआ। इसके बाद ममता ने अपनी तीनों बेटियों पांच वर्षीय आर्ची, तीन वर्षीय सोना तथा डेढ़ वर्षीय आरू को दूध में जहर दे दिया। बच्चियों के बाद मां ने भी जहर खा लिया।

परिवार के लोग इन्हें आनन-फानन में सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आर्ची की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि आरू और मां ममता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिंदा बची सोना की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...