Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सम्राट पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले की पुलिस को तलाश, जानिए पूरा मामला

सम्राट पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले की पुलिस को तलाश, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो 

मैनपुरी।  उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के एलाऊ थाने में सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि युवक हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज हो गया है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम गदाईपुर निवासी रॉकी चौहान ने शिकायत की कि थाना क्षेत्र के ग्राम जागीर निवासी राहुल यादव ठाकुर समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। आठ मार्च को उसने पृथ्वीराज चौहान और राजा भैया पर अभद्र टिप्पणी की जिससे ठाकुर समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तहरीर की जांच कराई गई और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 298 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...