
श्रीलंका ने जहां एक तरफ एशिया कप अपने नाम किया। वहीं श्रीलंका के लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेड्स को हरा दिया। इस मैच के स्टार बल्लेबाज रहे, तिलकरत्ने दिलशान। इनके तूफानी शतक और नुवान कुलशेखरा की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका लीजेंड्स ने रविवार का पहला मैच अपने नाम किया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 ओवर में 180 रनों पर ढेर हो गई। टीम की तरफ से नाथन रेयरडन ने सर्वाधिक नाबाद 46 रन बनाए। श्रीलंका से कुलशेखराने 36 रन देकर चार विकेट झटके।
तस्वीरों में देखिए क्रिकेट की झलकियां


बांगरमऊ से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को देखने अपने बेटे को लेकर आया पिता।
इस मैच में चीयरलीडर्स दोपहर में हुए मैच के बाद हर चौके और छक्के पर डांस करती हुई नजर आईं।
जमकर किया कनपुरियों ने दोनों टीमों का सपोर्ट। स्टेडियम में मैच का रोमांच बरकरार रहा।

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड लीजेंड्स आज भिड़ेंगे
यूपी के कानपुर में रोड सेफ्टी सीरीज का चौथा मैच आज यानी सोमवार को है। ये मैच शाम 7:30 पर शुरू होगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में जुड़ी नई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
सोमवार को टीम के कप्तान जोंटी रोड्स न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे। आपको बताते चले न्यूजीलैंड इस सीरीज के दूसरे सीजन में नई टीम है। मगर उनकी टीम कप्तान रॉस टेलर के साथ शेन बांड, स्टायरिस, ओरम और मिल्स जैसे दिग्गज क्रिकेटर से सजी है। कीवी टीम भी इस सीरीज में अपनी शुरुआत जीत से करने को बेताब है।
रविवार को ग्रीन पार्क में हुए मैचों से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने जमकर पसीना बहाया। टीम ने सुबह के सेशन में करीब 4 घंटे अभ्यास किया। इस दौरान उनकी पूरी टीम विकेट, मैदान के साथ साथ शहर पड़ रही गर्मी में अपने आपको ढालने की कोशिश करते रहे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी भी इस कोशिश में थे की उनको ग्राउंड में अभ्यास के लिए समय मिल जाये लेकिन वो मुमकिन नहीं हो पाया।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मैच रोमांचक हो सकता है
आपको बताते चले कि सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के बाद न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब ओरम, काइल मिल्स, स्कॉट स्टाइरिस, शेन बांड, क्रेग मैकमिलन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। जो साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
हालांकि इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ कप्तान जोंटी रोड्स और मोर्ने वान, एंड्रयू पुटिक, अलविरो पीटरसन, हेनरी डेविस, जैक्स रुडोल्फ जैसे खिलाड़ी हैं। जो इस मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं। पहले मुकाबले में भले ही उन्हें हार नसीब हुई हो लेकिन वह यहां पिच व ग्राउंड के माहौल से भली भांति परिचित हो चुके हैं जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है।
अब आपको दोनों टीमों के प्लेयर्स के बारे में भी पढ़वाते हैं…
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
- जोंटी रोड्स
- एल्विरो पीटरसन
- एंड्रयू पुटिक
- एडी ली
- गार्नेट क्रूगर
- हेनरी डेविड्स
- जैक्स रूडोल्फ
- जोहान बोथा
- जे वैन डे वाथ
- लांस क्लूजनर
- एल नॉरिस जोन्स
- मखाया एनटिनी
- मोर्ने वान विक
- टी तशबाला
- वर्नोन फिलेंडर
- जेंडर डी ब्रुइनो
न्यूजीलैंड लीजेंड्स
- आरोन रेडमंड
- एंटोन डेवसिच
- क्रेग मैकमिलन
- डीन ब्राउनली
- जेमी हाउ
- नील झाड़ू
- रॉस टेलर
- ब्रूस मार्टिन
- हामिश बेनेट
- जेसन स्पाइस
- काइल मिल्स
- शेन बॉन्ड