Breaking News

शेफाली की मौत पर पारस छाबड़ा की भविष्यवाणी वायरल, क्या सच में जान गए थे अंत?

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की असमय मौत ने पूरे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को सदमे में डाल दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस के ही एक अन्य प्रतिभागी पारस छाबड़ा शेफाली की कुंडली पढ़ते नज़र आ रहे हैं. एक समय पर हल्की-फुल्की बातचीत मानी जाने वाली ये क्लिप अब डरावनी और रहस्यमयी लगने लगी है. वीडियो में पारस जो ग्रह-योग बताते हैं, वो न सिर्फ डरावने हैं, बल्कि कहीं न कहीं शेफाली की निजी ज़िंदगी और स्वास्थ्य से भी मेल खाते हैं. उनकी कही गई बातें अब ‘भविष्यवाणी’ जैसी प्रतीत हो रही हैं, जिसने फैंस को स्तब्ध कर दिया है.

पारस छाबड़ा ने क्या कहा था कुंडली में?

बिग बॉस के घर के अंदर पारस छाबड़ा ने एक रात शेफाली की कुंडली देखते हुए कहा था कि आपके 8वें भाव में चंद्र, बुध और केतु बैठे हुए हैं. चंद्र और केतु का कॉम्बिनेशन सबसे बुरा होता है. आठवां घर हानि, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, छिपे रहस्य और तांत्रिक चीजों से जुड़ा होता है. आपके लिए चंद्र और केतु का बुरा तो है ही, और साथ में बैठा है बुध. ये मानसिक चिंता और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं की ओर इशारा करता है. उस समय इसे महज़ मनोरंजन समझा गया था, लेकिन अब ये वीडियो लोगों को डराने लगा है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Film Window (@film.window)

शेफाली की ज़िंदगी में सच निकली कुंडली?
इस कुंडली के वीडियो से जुड़ा एक और दिल दहला देने वाला तथ्य है शेफाली जरीवाला का अपना एक इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने एपिलेप्सी (मिर्गी) की बीमारी से अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि मेरे जीवन का पहला दौरा मुझे 10वीं क्लास में 15 साल की उम्र में पड़ा था. इस न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज संभव है. मेडिटेशन और योग से मदद मिलती है. मैंने खुद को शांत रखना सीखा. आज मैं 20 साल से एपिलेप्सी फ्री हूं और इस पर जागरूकता फैलाती हूं.

डरावना संयोग या नियति की पटकथा?
अब सोशल मीडिया पर ये क्लिप और शेफाली का इंटरव्यू एक साथ सामने आने के बाद लोग इसे “सिरहन पैदा करने वाला संयोग” कह रहे हैं। कुछ इसे नियति का खेल मान रहे हैं, तो कुछ इसे कुंडली का सच साबित होने जैसा मान रहे हैं. जहां एक ओर शेफाली की मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद भी स्पष्ट नहीं है, वहीं कुंडली में बताए गए “अचानक मृत्यु” और “न्यूरोलॉजिकल समस्या” जैसे संकेत लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं.

Check Also

ज्योतिष, जिहाद और जालसाजी : कैसे बना छांगुर बाबा का करोड़ों का खेल? पढ़ें पूरी खबर

यूपी ATS और ED की जांच में उजागर हुआ है कि जलालुद्दीन शाह उर्फ़ ‘छांगुर …