कांग्रेस नेता ने जेल में बंद आजम खां से की मुलाकात
आजम खां को भेंट की गीता
सीतापुर। जेल में बंद पूर्व सांसद व विधायक आजम खां से मिलने के लिए आने वाले राजनैतिक दलों के लोगों का तांता लगा हुआ है। सोमवार को कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन मिलने आए। एक घंटा से अधिक चली इस मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार को जुल्मी सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि राजनीति में शत्रुता का कोई स्थान नहीं होता है। राजनीति में सियासत को कुचल देने में कोई पैमाना नहीं है। आजम खां पर जुल्म की इंतेहा है। इस दौरान उल्न्होंने बताया कि आजम खां बेहद बीमार है। अगर उन्हें जल्द बाहर न निकाला गया तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि जेल में मुलाकात के दौरान उन्होंने गीता पुस्तक भी भेंट की है। जिसे आजम खां ने स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आजम खां के पास पहले गीता रामायण आदि सभी धार्मिक पुस्तकें हुआ करती थी लेकिन पुलिस ने वह सवभी पुस्तकें छीन ली है। कांग्रेस नेता ने बताया कि आजम खां पर हुए जुल्म की दास्तां जब उन्होंने सुनी तो उनकी खुद ही आंखे भर आई।
बताते चलें कि रविवार को सपा नेता तथा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी आजम खां से मिलने के लिए जेल में आए थे लेकिन आजम खां ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया था। जिससे कयास लगाए जा रहे है। कि कभी सपा का चेहरा माने जाने वाले आजम खां सपा से दूरियां बढ़ा रहे है। वहीं उससे पहले शिवपाल यादव भी आए थे लेकिन वह उनसे मिले थे और करीब एक घंटा तक वार्ता भी हुई थी मगर जिस तरह से कल उन्होंने सपा विधायक से मिलने से इंकार दिया था उससे राजनैतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।