Breaking News
Home / अपराध / शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में बेवजह मार खाए टीचर, Video देखकर मामला समझिए

शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में बेवजह मार खाए टीचर, Video देखकर मामला समझिए

शिक्षक दिवस के दिन रीवा जिले से एक शर्मसार करने वाला VIDEO सामने आया है, जिसमें एक बदमाश, शिक्षक की पिटाई करता दिख रहा है। वह स्कूल कैंपस में रंगदारी मांगने पहुंचा था। रुपए नहीं देने पर उसने अपशब्द कहते हुए मारपीट की। इस दौरान टीचर ने गिड़गिड़ाते हुए कहा-हमने तुम्हें पढ़ाया है, तुम्हारे पैर छू रहे है, लेकिन बदमाश दबंगई दिखाता रहा। उसने 3 अन्य अध्यापकों के सामने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। टीचर ने सहयोगियों के साथ शिवपुरवा चौकी पहुंचकर FIR दर्ज कराई। आरोपी फिलहाल फरार है।

ये घटना गोविंदगढ़ थानाक्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़वा की है। शिवपुरवा चौकी प्रभारी एसआई सुशील सिंह बघेल ने बताया कि शनिवार 3 सितंबर को दोपहर स्कूल में क्लास चल रही थी। तभी गढ़वा निवासी पीयूष विश्वकर्मा स्कूल पहुंचा। वह कैंपस में खड़ा होकर हंगामा करने लगा। उसे समझाने तीन टीचर बाहर आए।

शिक्षक ने रोका तो मारने दौड़ा आरोपी
टीचर बृजभान प्रसाद वर्मा ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह गाली देने लगा। बदमाश ने पास पड़ा डंडा उठाया और टीचर को मारने दौड़ा। टीचर दूर हटे तो उसने मुक्का मारना शुरू कर दिया। साथी टीचरों ने बीच-बचाव किया तो धमकाते हुए भाग गया। टीचर ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और रविवार को पुलिस चौकी पहुंचे।
जबरन रुपए मांग रहा था आरोपी
टीचर ने बताया कि आरोपी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी मर्जी से स्कूल में DJ लगाया था। कुछ दिनों से वह DJ बजाने का कहते हुए स्कूल शिक्षकों से जबरन रुपए मांग रहा था। कई बार रुपए देने से मना किया तो विवाद पर उतारू हो गया। इसके बाद 3 सितंबर को उसने मारपीट कर दी।
VIDEO वायरल हुआ, तो हरकत में आई पुलिस
टीचर्स डे के दिन VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। शिवपुरवा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। चौकी प्रभारी ने गढ़वा स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...