Breaking News
Home / अपराध / शाहजहांपुर में हैवानियत : दो युवकों ने किया युवती से दुष्कर्म, जब परिजनों को हुई जानकारी तब….

शाहजहांपुर में हैवानियत : दो युवकों ने किया युवती से दुष्कर्म, जब परिजनों को हुई जानकारी तब….

शाहजहांपुर  (हि.स.)। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हरदोई की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जनपद हरदोई निवासी एक युवती थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव बादशाहनगर में एक रिश्तेदार के घर आई हुई थी। बीते 10 जून की रात को जनपद हरदोई के थाना शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम टडेर मजरा रुन्धीयापुरवा निवासी विवेक कुमार उर्फ बब्बी भी बादशाहनगर गांव पहुंचा, उस गांव का रहने वाला सुधीर उसके साथ था। विवेक उक्त युवती को पहले से जनता था। उसने रात करीब दस बजे युवती को गांव के पास एक बाग में बुलाया। विवेक कुमार और सुधीर युवती को बाइक से कुछ दूर ले गए। जहां दोनों ने युवती के साथ जबरदस्ती की। इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया।

घटना के बाद दोनों आरोपित युवती को वापस गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। युवती घर पहुंची।परिजनों को लगा कि युवती की तबियत ठीक नहीं है। जिसपर परिजन युवती को लेकर वापस अपने घर चले गए। जहां युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने सोमवार को बताया की इस सम्बंध में थाने पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सुधीर को बादशाहनगर चौराहे के पास से तथा विवेक कुमार उर्फ बब्बी को चन्दगोई मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड के लिए न्यायालय के सामने पेश किया है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...