Breaking News

शादी, जुल्म और अधूरा सपना : शेफाली जरीवाला की जिंदगी का सच आपको रुला देगा

‘कांटा लगा’ से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली शेफाली जरीवाला आज इस दुनिया में नहीं हैं. 42 साल की उम्र, दो-दो शादियां, अफेयर, फिर भी मां बनने का एक अधूरा सपना. मगर अब सब खत्म. सिर्फ यादें. शेफाली जरीवाला, जो कभी ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध का चमकता स्टार थीं. अंदर से एक लंबी जंग लड़ रही थीं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 27 जून की रात हार्ट अटैक ने उनकी जिंदगी का पर्दा हमेशा के लिए गिरा दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

 

‘कांटा लगा गर्ल’… फिर ‘बिग बॉस 13’… लेकिन इन सबके पीछे छिपी थी एक लड़की की टूटती-बिखरती कहानी. जो कभी बाहर नहीं आई. शेफाली की पहली शादी 2004 में मीट ब्रदर्स के सिंगर हरमीत सिंह से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन 5 साल बाद सब बदल गया.

एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था – ‘मेरी पहली शादी… टॉर्चर बन गई थी. वो रिश्ता मुझे अंदर से तोड़ रहा था.’

Latest and Breaking News on NDTV

 

उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. FIR भी दर्ज करवाई गई थी. 2014 में शेफाली ने पराग त्यागी से शादी कर ली, लेकिन ये शादी भी आसान नहीं थी. दो बार तारीखें फिक्स हुईं… और फिर टूटीं. आख़िरकार, घर पर रजिस्टर्ड मैरिज हुई, जिसमें गवाह सिर्फ एक था – उनका पालतू डॉगी.

शादी के बाद एक और जंग शुरू हुई – मां बनने की. उम्र का अंतर, मेडिकल दिक्कतें, और कानूनी उलझनें. सबने मिलकर उन्हें मां बनने से रोक दिया.
कोविड में अपनों को खोने के बाद तो उन्होंने बच्चा पैदा करने का इरादा ही छोड़ दिया.

 

 

Latest and Breaking News on NDTV

 

अब शेफाली नहीं रहीं. उनकी मौत के बाद पति और मां का रोता-बिलखता चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हर कोई यही कह रहा है कि इतनी स्ट्रॉन्ग दिखने वाली लड़की अंदर से इतनी टूटी हुई थी?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरमीत और पराग से पहले भी शेफाली की जिंदगी में कोई था.
नाम था. सिद्धार्थ शुक्ला.

शेफाली ने बताया था कि उन्होंने सिद्धार्थ को 11th क्लास में डेट किया था. इतना ही नहीं… उनके दोनों पतियों को इस अफेयर के बारे में पता था, लेकिन किसी ने इसे लेकर इनसिक्योरिटी नहीं दिखाई.

Latest and Breaking News on NDTV

 

एक वक्त में शेफाली जरीवाला की नेट वर्थ 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं, ब्रांड एंडोर्समेंट करती थीं और एक सेफ फाइनेंशियल लाइफ जी रही थीं, लेकिन पैसा कभी दर्द का इलाज नहीं होता…शेफाली चली गईं, लेकिन उनके सवाल रह गए – क्या एक औरत की मुस्कान के पीछे छुपे दर्द को कोई समझ पाया?

एक शादी ने उन्हें तोड़ा, दूसरी शादी में एक बेटी की मां बनने का सपना अधूरा छूटा और जब ज़िंदगी को जीने की ठानी… तो मौत ने गले लगा लिया. आपकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी शेफाली…Rest In Peace.

Check Also

ज्योतिष, जिहाद और जालसाजी : कैसे बना छांगुर बाबा का करोड़ों का खेल? पढ़ें पूरी खबर

यूपी ATS और ED की जांच में उजागर हुआ है कि जलालुद्दीन शाह उर्फ़ ‘छांगुर …