Breaking News
Home / अपराध / शादी का झांसा देकर युवती से यौन संबंध बनाने और रकम ऐंठने के आरोप में युवक गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से यौन संबंध बनाने और रकम ऐंठने के आरोप में युवक गिरफ्तार

कोलकाता। शादी का झांसा देकर युवती से यौन संबंध बनाने और दस लाख रुपये ऐंठने के आरोप में नरेंद्रपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कोलकाता के बांसद्रोनी इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जीत सेनगुप्ता के रूप में हुई है। वह पेशे से व्यवसायी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नरेंद्रपुर थाने की एक युवती का जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जीत से प्रेम संबंध डेढ़ साल से है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा, उसने कथित तौर पर व्यावसायिक जरूरतों के लिए दस लाख रुपये लिए। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी का दबाव बनाए जाने पर जीत टालमटोल करने लगा और उसने पैसे वापस देने से भी इनकार कर दिया।

इसके अलावा आरोपित पर युवती को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। युवती ने नरेंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नतीजतन, युवती की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपित ने दावा किया कि उसे फंसाया गया है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...