एसपी ने किया खुलासा : लव जिहाद की साजिश में शामिल थे युवक के परिजन
युवती को बहला फुसला कर दो साल से दुष्कर्म कर रहा था धर्म विशेष का युवक
बांदा। शादी का झांसा देकर दो साल से युवती के साथ दुष्कर्म करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले का बांदा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के अनुसार लव जिहाद की इस घिनौनी साजिश में धर्म विशेष के युवक का पूरा परिवार शामिल था। इतना ही नहीं युवती से विवाह करने के लिए खुद का धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाने की बात कहता था, जिससे युवती उसके झांसे में आ गई और उसके साथ चली गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो भाई, मां, बहन, दो सहयोगियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मौके से फरार हो गया।
बताते हैं कि दाे साल से शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती अतर्रा चुंगी के एक धर्म विशेष के युवक जावेद के साथ नजदीकी संबंध थे। एक सितंबर को घर से साइबर कैफे के लिए कह कर निकली युवती को जावेद ने युवती को एक जन्मदिन पार्टी में ले जाने की बात कह कर कानपुर के सरसौल ले गया। जहां उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।
सरसौल में युवक और परिजनों ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। बुधवार को युवती किसी तरह युवक व परिजनों को चकमा देकर भागने में सफल हुई और अपने घर पहुंच गई। युवती ने परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी जावेद समेत उसके भाई तौफीक, आसिफ, मां बेबी, बहन इशरत, साथी अवंती नगर के दिनेश यादव और खाईपार के सुनील गुप्ता शामिल हैं। जबकि एक आरोपी आफताब उर्फ नूर मौके से भागने में सफल रहा। बताया गया है कि आरोपी युवक खुद का धर्म बदल कर हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक विवाह करने की बात कह कर युवती के साथ बीते दो साल से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना खुलासा करते हुए मीडिया के समक्ष पूरी जानकारी दी। बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376, 342, 506, 120बी, 3/4 पास्को एक्ट और धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
एसपी की अगुवाई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अगुवाई में अपराध पर नियंत्रण और शहर में शांति का माहौल बनाए रखने को लेकर भारी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, शहर कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला, महिला थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौक, चौराहों व भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया।
पुलिस ने बच्चों, लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शहर के व्यस्ततम स्थानों, पार्क, नवाब टैंक आदि में चेकिंग की और बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई। महिला पुलिस ने लड़कियों, महिलाओं को किसी प्रकार की छेड़खानी या अभद्र टिप्पणी किए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित किए जाने हेतु जागरूक किया और शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों सहित पुलिस हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया।