Breaking News
Home / अपराध / शातिर टुट्टी चला रहा गैंग : कबाड़ी मार्केट में छापा, चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

शातिर टुट्टी चला रहा गैंग : कबाड़ी मार्केट में छापा, चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

– , लम्बे समय से चल रहा है खरीद फरोख्त का धंधा

 

फतेहपुर । अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाने व फरार वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत गस्त के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्र व उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शहर स्थित कबाड़ी मार्केट से शातिर टुट्टी चोर गिरोह के चार सदस्यों जुल्फिकार अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र स्व० मुख्तार अहमद निवासी कबाड़ी मार्केट कृष्ण बिहारी नगर कोतवाली, मो० लुकमान पुत्र मो० उस्मान निवासी पटकापुर फीलखाना जिला कानपुर, बब्लू पुत्र मुन्ना निवासी कबाड़ी मार्केट कृष्ण बिहारी नगर फतेहपुर व मो० समीर पुत्र स्व० बच्छन निवासी कबाड़ी मार्केट कृष्ण बिहारी नगर फतेहपुर को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइके, मोबाइल टावर के बड़ी मात्रा में चोरी किये गए उपकरण व छः अदद बड़े टायर मय स्टेपनी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर शातिर चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। जो चोरी के सामान को बेंचने के लिए कानपुर जाने की फिराक में थे। इससे पहले वह कानपुर नगर के लिए रवाना होते पुलिस टीम ने सभी अभियुक्तो को रँगे हाँथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...