Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / शहर की जलभराव की समस्या को लेकर सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन

शहर की जलभराव की समस्या को लेकर सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन

– कानपुर के हर चौराहे बने तरण-ताल : अमिताभ बाजपेई

कानपुर  (हि.स.)। बारिश के पानी से शहर के कई स्थानों पर हुए जलभराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को आर्यनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर निगम के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। विधायक ने अपनी कार के ऊपर नाव रखकर उसमें बैठकर चप्पू चलाते हुए कई इलाकों का भ्रमण किया।

सपा विधायक का आरोप है कि नगर निगम के दावों की पोल बारिश के पानी से जगह-जगह हुए जभराव से खुल गई है। शहर की जनता को जागरूक करने के लिए वह आज निकले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे वाहन चलाते वक्त हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करते हैं, ठीक वैसे ही शहर के जलभराव से उसमे डूबने से बचने के लिए लोगों को लाइफ जैकेट और नाव की व्यवस्था करनी होगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के नालों की सफाई के लिए शासन से करोड़ों रुपये का बजट पास हुआ है। नगर निगम के अधिकारियों ने नालों की कहीं कोई सफाई नहीं कराई और आने वाला करोड़ों के बजट का बंदर बाट हा गया।

सपा विधायक ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत तरण-ताल खोलने की बात कही थी। उसे नहीं खोला गया लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर तरण-ताल बना दिया है। हर चौराहे पर जल जमाव नहीं उसे तरण ताल कहा जाए तो अच्छा होगा। यह नगर निगम के अधिकारियों की घोर लापरवाही है।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...