Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / शक्ति भवन के अधिकारी जाएंगे जिलों में, बिजली व्यवस्था का करेंगे निरीक्षण

शक्ति भवन के अधिकारी जाएंगे जिलों में, बिजली व्यवस्था का करेंगे निरीक्षण

लखनऊ  (हि.स.)। बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए बिजली विभाग हर दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। उच्चाधिकारी समीक्षा में लगे हुए हैं। रविवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने शक्ति भवन में तैनात अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों ने भेजा और उनको व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आदेश दिये।

उच्चाधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों का नोडल अधिकारी बनाने का काम पहले ही किया जा चुका है। उनके माध्यम से हर जिले की समीक्षा की जा रही है। अब रविवार को एम. देवराज ने शक्ति भवन में तैनात 27 अधिकारियों को 19 से 21 जून तक के लिए विभिन्न जनपदों में भेजने का आदेश दिया। ये अधिकारी आवंटित जिलों में जाकर पांच बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे और 22 जून को मुख्यालय में उसकी आख्या प्रस्तुत करेंगे।

इस संबंध में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि विद्युत आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पावर एवं वितरण प्रवर्तकों की स्थिति, वर्कशाप में वितरण प्रवर्तक की उपलब्धता की स्थिति स्टोर में सामग्री की उपलब्धता की स्थिति तथा विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा। सभी अधिकारी अपने-अपने आवंटित जिलों में जाएंगे और वहां की स्थिति के बारे में पूरा विवरण लेकर आएंगे। इन अधिकारियों को 22 जून को आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...