Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वैष्णो देवी कटरा से डिब्रूगढ़ के लिए और जम्मू तवी से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

वैष्णो देवी कटरा से डिब्रूगढ़ के लिए और जम्मू तवी से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

– उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने सोमवार को बताया कि दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएंगी। जिसमें रेलगाड़ी संख्या (04670) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से डिब्रूगढ़ स्टेशन तक एक फेरा चलेगी। रेलगाड़ी संख्या (04668) जम्मू तवी से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तक एक फेरा संचालन का किया जाएगा।

ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी संख्या (04670) श्री माता वैष्णों देवी कटरा से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन श्री माता वैष्णों देवी कटरा से 27 जून को चलेगी। इसमें 15 स्लीपर कोच, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, एक एसएलआर सहित कुल 17 कोच होंगे। वहीं ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी संख्या (04668) जम्मूतवी से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन से 27 जून को चलेगी। इसमें सात स्लीपर कोच, दस सामान्य कोच, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, एक एसएलआर सहित कुल 19 कोच होंगे।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या (04670)श्री माता वैष्णों देवी कटरा से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन श्री माता वैष्णों देवी कटरा से 27 जून को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर चलेगी जो उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन, अंबाला कैंट, सहारनपुर जंक्शन होते हुए रात्रि 3 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी इसके बाद बरेली, सीतापुर, गोरखपुर जंक्शन, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपु, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू बंगाईगांव, रंगिया, रंगापारा नार्थ, नार्थ लखीमपुर होते हुए 29 जून को रात्रि 8 बजकर 45 मिनट पर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी संख्या (04668) जम्मूतवी से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन से 27 जून को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन, अंबाला कैंट, सहारनपुर जंक्शन होते हुए रात्रि 3 बजकर 15 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी इसके बाद बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज होते हुए 29 जून को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...