Breaking News
Home / ऑफबीट / वीडियो : बीच सड़क पर अचानक स्कूटी खड़ी कर दी लड़की, वजह खोपड़ी भन्ना देगी !

वीडियो : बीच सड़क पर अचानक स्कूटी खड़ी कर दी लड़की, वजह खोपड़ी भन्ना देगी !

सोशल मीडिया पर आपने ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे जिनमें लड़कियां स्कूटी चलाते हुए ऐसा कुछ करती हैं कि हंसी नहीं रुकती. मसलन जब स्कूटी को रोकना हो तो कुछ लड़कियां ब्रेक मारने की जगह इसे पैर से रोकने की कोशिश करती हैं. कभी रेस इतनी तेज देती हैं कि एक्सीडेंट तक हो जाता है. कभी-कभी ऐसा कुछ करती हैं कि हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब स्कूटी चला रही लड़की ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखते ही आप सिर पकड़कर बैठ जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बिना हेलमेट रोड पर स्कूटी दौड़ा रही है. मगर अगले कुछ सेकंड बाद उसने स्कूटी बीच रोड पर ही खड़ी कर दी और खुद भाग खड़ी हुई. बाद में जब बस स्कूटी के सामने आकर रुक गई तो लड़की ने इसे बीच सड़क से हटाया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memes comedy (@ghantaa)

दरअसल स्कूटी सवार लड़की ने सड़क किनारे अपनी दोस्त को देखा तो खुशी से उछल पड़ी. उसने वहीं बीच रोड पर स्कूटी पार्क की और तुरंत अपनी फ्रेंड के पास जा पहुंची. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ खूब मजेदार है और देखकर हंसी नहीं रुकेगी.

ये वीडियो नेटिजन को भी खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...