सोशल मीडिया पर आपने ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे जिनमें लड़कियां स्कूटी चलाते हुए ऐसा कुछ करती हैं कि हंसी नहीं रुकती. मसलन जब स्कूटी को रोकना हो तो कुछ लड़कियां ब्रेक मारने की जगह इसे पैर से रोकने की कोशिश करती हैं. कभी रेस इतनी तेज देती हैं कि एक्सीडेंट तक हो जाता है. कभी-कभी ऐसा कुछ करती हैं कि हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब स्कूटी चला रही लड़की ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखते ही आप सिर पकड़कर बैठ जाएंगे.
इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बिना हेलमेट रोड पर स्कूटी दौड़ा रही है. मगर अगले कुछ सेकंड बाद उसने स्कूटी बीच रोड पर ही खड़ी कर दी और खुद भाग खड़ी हुई. बाद में जब बस स्कूटी के सामने आकर रुक गई तो लड़की ने इसे बीच सड़क से हटाया.
View this post on Instagram
दरअसल स्कूटी सवार लड़की ने सड़क किनारे अपनी दोस्त को देखा तो खुशी से उछल पड़ी. उसने वहीं बीच रोड पर स्कूटी पार्क की और तुरंत अपनी फ्रेंड के पास जा पहुंची. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ खूब मजेदार है और देखकर हंसी नहीं रुकेगी.
ये वीडियो नेटिजन को भी खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है.