Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / वीडियो : खाने की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, पूरी रात पाइप पकड़ बैठा रहा-जानें फिर क्या हुआ…

वीडियो : खाने की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, पूरी रात पाइप पकड़ बैठा रहा-जानें फिर क्या हुआ…

एमपी के धार में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे तेंदुए को रविवार सुबह रेस्क्यू किया गया। ये मादा तेंदुआ रातभर कुएं में लगे पाइप को पकड़कर बैठी रही। उसे बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया। मामला मनावर क्षेत्र के उमरबन और धामनोद फॉरेस्ट रेंज का है।

सावलियाखेड़ी में शनिवार रात खाने की तलाश में निकली 8 महीने की मादा तेंदुआ खेत में बने कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी होने की वजह से मादा तेंदुआ ने वहां लगी मोटर के पाइप को पकड़कर रात गुजारी और अपनी जान बचाई।

दरअसल सुबह लोगों ने देखा तो वन विभाग को खबर दी। वन विभाग ने इंदौर से रेस्क्यू टीम को बुलाया। सुबह 9.30 बजे कुएं में पिंजरा डाला गया। इसमें मादा तेंदुआ आकर बैठ गई और इसके बाद पिंजरे को ऊपर खींच लिया गया।​​​​​​

उमरबन के पास मांडव का जंगल लगा है। इस वजह से खाने-पानी की तलाश में तेंदुए कई बार बस्ती और खेतों में आ जाते हैं। वन विभाग धामनोद के सुभाष सांकले ने बताया कि मादा तेंदुए को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...