Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / विस चुनाव : UP में आचार संहिता अभी भी लागू, मंगलवार को दर्ज हुये 45 एफआईआर

विस चुनाव : UP में आचार संहिता अभी भी लागू, मंगलवार को दर्ज हुये 45 एफआईआर

-दस फरवरी से सात मार्च तक सात चरणों में हुये मतदान

-अब दस मार्च को होगी मतों की गणना

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भी आदर्श आचार संहिता जारी है। मंगलवार को भी आचार संहिता के उल्लंघन में 45 एफआईआर दर्ज किये गये। प्रदेश में अब तक 2190 एफआईआर दर्ज हुये हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज यहां बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,40,51,364 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 1,06,16,280 एवं निजी स्थानों से 34,35,084 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,99,453 पोस्टर के 45,25,416 बैनर के 35,21,322 तथा 18,70,089 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,90,946 पोस्टर के 15,10,912 बैनर के 9,89,470 तथा 6,43,756 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित चुनाव कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,96,110 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 631 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2080 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 33,01,600 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2190 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 45 एफआईआर दर्ज की गयी।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10,277 शस्त्र, 10,625 कारतूस, 232 विस्फोटक एवं 336 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 186 फैक्ट्रियों को अब तक सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 103.69 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 62.78 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 23,19,752 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 48.61 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 17,967 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 40.71 करोड़ रुपये मूल्य की 429 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 94.10 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

सात चरणों में हुआ मतदान, वोटो की गिनती 10 मार्च को

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये सात चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान किया गया। दूसरा चरण 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर, चैथे चरण में 23 फरवरी को नौ जिलों की 60 सीटों पर, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें व अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को नौ जिलों की 54 सीटों पर हुआ। अब 10 मार्च को मतों की गिनती होगी। इसके बाद ही प्रदेश में जारी आदर्श आचार संहिता खत्म होगी।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...