Breaking News

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना: मिलेगी मुफ्त ट्रेनिंग, 10 लाख तक की आर्थिक सहायता, पढ़ें पूरी डिटेल

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उद्यमिता और कारीगरों के रोजगार को बढ़ावा देने की कवायद शुरू

20 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करवा रहा उद्योग विभाग

पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों को 6 दिन की मुफ्त दी जाएगी ट्रेनिंग

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उद्यमिता और परंपरागत कारीगरों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में मुफ्त ट्रेनिंग के आवेदन मांगे गए हैं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया ने बताया कि पारंपरिक कारीगरों, दस्तकारों को 6 दिन की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद कारीगरों को उनकी ट्रेड से संबंधित टूलकिट दिए जाएंगे। इसके अलावा छोटे उद्योगों को स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से 10 हजार से 10 लाख की आर्थिक सहायता की भी व्यवस्था है। कारीगर अपनी सुविधानुसार अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

28 साल से कम का ना हो बरेली क्षेत्र का रहने वाला हो

जिला उद्योग अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश बरेली क्षेत्र का रहने वाला हूं। उसकी उम्र 28 साल से कम ना हो। बढ़ई, दर्जी, टोकरी, बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई मोची या दस्तकारी के व्यवसाय से जुड़ा हो। योजना का लाभ परिवार में एक व्यक्ति को दिया जाएगा। आवेदन करने वाले पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाते की जानकारी होना जरूरी है।

20 जुलाई से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए करें आवेदन

20 जुलाई से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके सामने एक फॉर्म आएगा। संबंधित जानकारी को फार्म में भरकर सबमिट कर दें। इसे रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। लॉगिन आईडी और पासवर्ड से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आधिकारिक पेज पर जाकर कर लें। इसके बाद परिवार की वार्षिक आय योग्यता प्रमाण पत्र संलग्न कर दें। लाभार्थी के चयन करने के बाद उसे 6 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण और टूलकिट दी जाएगी। इसके अलावा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता प्रोत्साहन विकास केंद्र सिविल लाइंस में संपर्क करें। सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 844714278 संपर्क कर सकते हैं। आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh