Breaking News

विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 92 बेटिकट पकड़े, वसूला 43,230 रुपये का रेल राजस्व

मुरादाबाद-चंदौसी-आंवला एवं आंवला-बबराला रेलखंड में चला अभियान

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में ब्रांच लाइन मुरादाबाद-चंदौसी-आंवला एवं आंवला-बबराला रेलखंड में शनिवार को दोपहर से रात्रि तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनियमित यात्रा करते हुए कुल 92 केस पकड़े गए, जिनसे 43,230 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन एवं प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह के कुशल निर्देशन में मुरादाबाद मण्डल में चलाए जा रहे हैं विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज एक जुलाई को सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) नरेश सिंह के नेतृत्व में ब्रांच लाइन मुरादाबाद-चंदौसी-आंवला एवं आंवला-बबराला रेलखंड में रेलगाड़ी संख्या 12036 (दिल्ली-टनकपुर जन शताब्दी), गाड़ी संख्या 14314 (बरेली -लोकमान्य तिलक), गाड़ी संख्या 04375 (अलीगढ़-बरेली ) में अभियान चलाया गया। इसमें बिना टिकट, अनधिकृत वेंडर तथा अनियमित यात्रा करते हुए कुल 92 केस पकड़े गए। जिनसे 43,230 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किए गया।

इस दौरान टिकट चेकिंग अभियान टीम में मुरादाबाद की टीटीआई मनीषा व सोनू, चंदौसी के टीटीआई ओम प्रकाश, जसवंत सिंह, अरविंद कुमार, भीकम सिंह शामिल रहे। अभियान में रेल सुरक्षा बल के कृष्ण कुमार, सागर पंचोली एवं मुकेश कुमार आदि रहे।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …