सीतापुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद सीतापुर का मतदान 23 फरवरी को निर्धारित है। जिस हेतु 22 फरवरी को मतदान दलों की रवानगी आरएमपी इण्टर कालेज, सीतापुर के प्रांगण से प्रातः 07 बजे से होनी है। मतदान कार्मिकों हेतु आरएमपी इण्टर कालेज के प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ स्थित मैदान में विधान सभावार पण्डाल लगाये गये हैं। प्रत्येक पण्डाल में ड्यूटी वितरण हेतु कार्मिक पद यथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम/द्वितीय/तृतीय के लिए 2-2 काउन्टर बनाये गये हैं। जहाँ से मतदान कार्मिक अपना द्वितीय आदेश (पार्टी संख्या) दिखाकर अन्तिम आदेश जिसमें मतदेय स्थल एवं वाहन संख्या अंकित है, को प्राप्त करेगें।
आदेश प्राप्त करके रवानगी स्थल पर बायीं तरफ बने पण्डाल से ईवीएम एवं अन्य मतदान संबंधी सामग्री प्राप्त करेगें तथा समस्त प्राप्त सामग्री का मिलान करने के उपरान्त अपनी पार्टी साथ निर्धारित वाहन पर पहुॅचकर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करेगें। यदि पार्टी में कोई कार्मिक कम है तो उसकी सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट को देंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अनुपस्थित कार्मिक के स्थान पर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आरक्षित पण्डाल प्रभारी से कार्मिक की मॉग की जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की समस्त मतदान पार्टियों को पूर्ण कराते हुए निर्धारित वाहन के माध्यम से समय से रवानगी सुनिश्चित करायेगें।
अन्तिम आदेश प्राप्त करते समय जो पार्टी आरक्षित होगी, उसके कार्मिक अपनी उपस्थिति उस विधान सभा के आरक्षित कार्मिकों हेतु बनाये गये पण्डाल में पण्डाल प्रभारी को देगें। उपस्थिति दर्ज करके आरक्षित कार्मिक अपने निर्धारित पण्डाल में बैठेगें जहाँ उनकी समय-समय पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। आरक्षित पण्डाल प्रभारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की मॉग पर अनुपस्थित कार्मिक के स्थान पर कार्मिक उपलब्ध कराये जायेगें।