Breaking News
Home / अपराध / विद्युत पोल में चढ़ा युवक जलकर हुआ खाक, जानिए कैसे हुआ ये खौफनाक हादसा

विद्युत पोल में चढ़ा युवक जलकर हुआ खाक, जानिए कैसे हुआ ये खौफनाक हादसा

हमीरपुर,  (हि.स.)। विकास खण्ड सुमेरपुर तथा कोतवाली हमीरपुर अंतर्गत ग्राम रिंगना कारीमाटी में ट्रांसफार्मर में चढ़कर लाइट ठीक करते समय अचानक लाइट आ जाने से एक युवक विद्युत पोल में जलकर खाक हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 11 बजे गजेन्द्र प्रजापति 20 वर्ष पुत्र रामबहादुर लाइट न होने पर 11 हजार बोल्टेज की लाइन में लगे ट्रांसफार्मर में चढकर जम्फर जोड़ रहा था अचानक लाइट आ गयी तो वह वहीं पर खाक हो गया, जब राहगीरों ने देखा तब शोर मचाया जानकारी होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...