Breaking News

वाराणसी में राजस्थान के युवक की नकली शादी कराकर ठगे 1.60 लाख, शादीशुदा महिला को मंडप में बैठाकर कराई शादी, फिर…

वाराणसी में राजस्थान के युवक की नकली शादी कराकर गिरोह ने 1.60 लाख ठग लिए। शादीशुदा महिला को मंडप में बैठाकर शादी कर दी और घर से विदाई का बहाना बनाकर ले गए। युवक की शिकायत पर कैंट पुलिस गुरुवार पूरे दिन पंचायत करती रही। रात में युवती समेत पांच लोगों पर धोखाधाड़ी का केस दर्ज किया है।

राजस्थान के जयपुर रामगंज में रहने वाले महेश कुमार की बढ़ती उम्र के बीच शादी नहीं हो रही थी। जयपुर के नसीराबाद में रहने वाले मौसा सूरजमल दायमा से उन्होंने शादी करवाने के लिए कहा। कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर मौसा की वाराणसी के सुरेश से पहचान हुई। शादी का जिक्र आते ही नंबर का आदान-प्रदान हुआ। सुरेश ने शादी कराने का दावा करते हुए वॉट्सऐप पर आठ लड़कियों की तस्वीर भेजी। एक युवती को महेश ने पसंद किया और सुरेश के बुलावे पर वाराणसी आ गया।

कैंट स्थित हंसमुख मंदिर में शादी की औपचारिकता हुई फिर परिजन वधू को लेकर चले गए। महेश अपने मौसा के साथ होटल में आकर रुक गया। अगले दिन विदाई कराने पहुंचा तो सुरेश समेत सभी परिजनों के फोन बंद आने लगे, मौके पर पहुंचा तो घर पर ताला लगा था और सभी लापता थे।

साली की बेटी बताकर लिए 1.60 लाख

सुरेश ने बताया कि उसकी साली की बेटी है, साली-साढ़ू अपनी बेटी के साथ कैंट स्थित हंसमुख मंदिर में इंतजार कर रहे हैं। वहां जाने के पहले खर्च और गहने, कपड़े के नाम पर दो बार में 20-20 हजार रुपए लिये। जब मंदिर पहुंचा। वहां युवती पूजा, उसके मां-पिता ने शादी के लिए रजामंदी दी। इसके बाद सुरेश, उसकी पत्नी, युवती पूजा, उसके मां-पिता ने एक लाख रुपए और लिए।

शादी के बाद नोटरी का बहाना

मंदिर में नकली मंडप और मंत्रोच्चार के साथ दिखावटी शादी कराकर सुरेश वधू को साथ लेकर चला गया। उसने बताया कि यहां शादी के बाद कोर्ट से नोटरी पर लिखापढ़ी कर अधिकृत शादी भी कराई जाएगी। शादी के बाद युवती को लेकर कचहरी जाएंगे और अगले दिन विदाई होगी। महेश और मौसा समेत अन्य परिजन होटल में उनका इंतजार करते रहे और फिर 13 जून को विदाई कराने की बात कही। फोन पर वार्ता के बाद 13 जून सुरेश और युवती का पिता होटल आकर कहा कि आज विदाई बाहर से नहीं होगी, घर से विदाई करानी होगी। पिता के कहने पर शाम को वर पक्ष के लोगों ने ऑटो बुक कराया और कैंट क्षेत्र में बताए पते पर पहुंचे तब सभी का नंबर बंद हो गया। पता करने पर जानकारी हुई कि युवती पूजा की शादी पहले से हो चुकी है। सभी ने मिलकर उसके साथ ठगी की है।

मौसा के साथ 12 जून को आया था महेश

महेश के साथ उसके मौसा समेत अन्य ट्रेन से 12 जून को वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचा था। इसके बाद कैंट क्षेत्र में ही एक होटल बुक किया और उनके दो कमरों में सभी ठहरे थे। महेश के बताने पर सुरेश अपनी पत्नी को लेकर होटल में आया और शादी की बातें की। इसके साथ कई तरह के रिवाज भी बता दिए, मंदिर में नकली मंत्रों के बीच मंडप लगवाकर शादी भी करवा दी। नगदी लेकर सभी ने मिलकर उसके साथ ठगी की और फरार हो गए।

पिछले महीने भी राजस्थान के युवक से हुई थी ठगी

वाराणसी में झूठी शादी करवाने और नाबालिग लड़कियों को डराकर शादी करवाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। राजस्थान के युवक से शादी के नाम पर ठगी का हाल के दिनों में दूसरा मामला है। मई महीने में भी राजस्थान के नागौर जिले के महावीर नगर मेड़ता सिटी निवासी वैंकटेश्वर तिवाड़ी से 1.50 लाख रुपए बनारस में ठगे गए थे। इसमें सारनाथ थाने के तीन सिपाही भी संलिप्त थे और युवती के साथ मां भी नकली शादी में शामिल रही। प्रकरण को लेकर सारनाथ व कैंट थाने में तैनात तीन हेड कांस्टेबल और राजस्थान के युवक से कथित शादी करने वाली युवती व उसकी मां को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पांचों आरोपियों को अदालत में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजकर प्रकरण में नामजद पांच अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश जारी है।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh