Breaking News

वाराणसी: मुख्यमंत्री ने रोप-वे स्टेशन का किया निरीक्षण,शीघ्र मूर्तरूप देने पर जोर

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में चल रहे रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरी तरह से चालू होने पर यहां की यातायात व्यवस्था पर भी सकारात्मक असर होगा।

मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद, उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित रोप-वे स्टेशन का निरीक्षण किया।

काशी रोपवे भारत का पहला सार्वजनिक परिवहन रोप-वे होगा, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन है। यह परियोजना 3.75 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें पाँच स्टेशन होंगे, जो वाराणसी कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ेंगे। इसका उद्देश्य शहर के यातायात जाम से राहत देना और वाराणसी की पहुंच को सुगम बनाना है। इस रोप-वे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑटोमेटिक मोटर और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम जैसी सुविधाएं भी होंगी।


यह रोप-वे किफायती किराए पर उपलब्ध होगा और हर दिन लगभग 95,000 यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे। एक बार में इसमें 3,000 लोग यात्रा कर सकेंगे। इस परियोजना का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी, विधि विधान से किया दर्शन पूजन

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय वाराणसी में बुधवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से मुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया और प्रदेश सहित पूरे देश में जीवन मंगल की कामना की। दर्शन पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि नेता भी मौजूद रहे। मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना कराई।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …