Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वाराणसी : मुख्यमंत्री के दौरे में लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षी निलम्बित, एक लाइन हाजिर

वाराणसी : मुख्यमंत्री के दौरे में लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षी निलम्बित, एक लाइन हाजिर

वाराणसी । वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 03 आरक्षियों को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने रविवार को निलम्बित और एक को लाइन हाजिर कर दिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख से लापरवाह पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। 09 सितम्बर को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के समय आरोपी पुलिस कर्मियोें के ड्यूटी प्वाइंट पर विपरीत दिशा से ट्रैक्टर आ रहा था, जिसे आरक्षी राजा कुमार दुबे, सुधीर कुमार भारती तथा रंजय सिंह ने नहीं रोका।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी तीनों पुलिस कर्मियों ने वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में घोर लापरवाही,उदानसीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरती। इससे नाराज पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने आरक्षी राजा कुमार दूबे थाना बड़ागांव, सुधीर कुमार भारती थाना रोहनिया तथा रंजय सिंह थाना रोहनिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

मुख्यमंत्री के आगमन के समय टीपी चन्दन कुमार अपने ड्यूटी प्वाइंट से दूर थे । इस लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने टीपी चन्दन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसी क्रम में ट्रैफिक होमगार्ड केशव चौबे व शशिकान्त गौड़ ने वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान अपने पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही दिखाई। इसके चलते पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड कमाण्डेन्ट से पत्राचार कर ट्रैफिक से उन्हें वापस भेज दिया।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...