Breaking News
Home / अपराध / वाराणसी : बीएचयू की स्नातक छात्रा के साथ छेड़खानी, आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी : बीएचयू की स्नातक छात्रा के साथ छेड़खानी, आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी, । काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय (बीएचयू) परिसर में स्नातक की एक छात्रा के साथ जबरन छेड़खानी का मामला सामने आया है। रविवार को लंका पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित छात्रा के तहरीर के अनुसार 21 अगस्त को दोस्त के साथ कंप्यूटर सेंटर से सेंट्रल लाइब्रेरी जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने अभद्र टिप्पणी की। जब छात्रा और दोस्त ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ युवाओं ने छेड़खानी करने के साथ ही दोस्त के साथ मारपीट की। इसके बाद उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा। लोगों के जुटने पर युवक सीर गेट की ओर भाग गए। मारपीट की घटना सीर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। छात्रा ने घटना की जानकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी। चीफ प्रॉक्टर के निर्देश पर सीसीटीवी की जांच कराई करा कर आरोपितों की फोटो लंका पुलिस को दी गई। छात्रा ने इस मामले में लंका थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने इस मामले में विवि के अर्थशास्त्र विभाग के शोध छात्र और ब्रजनाथ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। छात्रा का आरोप है कि हर्ष, रंजीत, आनंद और एक अन्य लड़का ने हमारे साथ छेड़खानी किया। विरोध करने पर हमारे साथी के साथ मारपीट की और धमकी दिया।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...