Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वाराणसी : बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी, पढ़िए पूरी खबर

वाराणसी : बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी, पढ़िए पूरी खबर

वाराणसी । वाराणसी जिले में बिना हेलमेट लगाए चलने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने चेतावनी दी है। सोमवार शाम सीपी ने लिखित चेतावनी जारी कर सभी एसीपी, थाना प्रभारियों इस बारे में कड़ा पत्र भी भेजा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस प्रकार के अनुशासनहीनता पर अधिकारी कड़ाई से अंकुश लगाएं। सड़क सुरक्षा नियम पुलिसकर्मियों पर भी सख्ती से लागू करें।

सीपी ने कहा कि यातायात नियम न मानने वाले पुलिस कर्मियों पर अब सख्त कार्यवाही होगी। कानून सब के लिए बराबर है। सबको इसका सम्मान करना चाहिए। सीपी ने आमजन से आह्वान किया कि मोटर साइकिल, स्कूटी चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने। यह आप की सुरक्षा करता है।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...